गोमो। चोरी की घटना को रोकने के लिए रात जग्गा कर रहे पांडेडीह निवासी तुलसी पांडेय को सांप ने काट लिया था। सुचना पा कर जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह एसएनएमएमसीएच पहुंच कर हाल चाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की भगवान से कामना की। इस दौरान जदयू नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह, जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला महासचिव अशोक कुमार दास, जदयू नेता तारा बाबू, अभिषेक दसौंधी, आदि उपस्थित थे।
चोरी की घटना को रोकने के लिए रात जग्गा कर रहे तुलसी पाण्डेय को सांप ने काटा।
