मांगों को लेकर अमड़ापाड़ा के सिविल वर्करस, ट्रांसपोर्टर एवं स्थानीय ग्रामीणों ने दिया धरना और किया प्रदर्शन

मांगों को लेकर अमड़ापाड़ा के सिविल वर्करस, ट्रांसपोर्टर एवं स्थानीय ग्रामीणों ने दिया धरना और किया प्रदर्शन

गणेश झा

 

कोल कंपनी के विरुद्ध हुए एकजुट

पाकुड़। अमड़ापाड़ा के सिविल वर्करस, ट्रांसपोर्टर एवं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आमिरजोला स्थित डीबीएल कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया गया। सिविल वर्करस, ट्रांसपोर्टर एवं स्थानीय ग्रामीणों देने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्य द्वार को बंद कर बैठ गए। कार्यालय का मुख्य द्वार बंद रहने से वाहन एवं कर्मचारियों का आवागमन बंद हो गया। धरने को संबोधित करते हुए मंटू भगत ने कहा कि कोल कंपनी डीबीएल के द्वारा यहाँ सिविल वर्करस, ट्रांसपोर्टर एवं स्थानीय ग्रामीणों एवं सैकड़ों स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को किसी प्रकार का रोजगार ना देकर तानाशाही की नीति से कार्य किया जा रहा है। हम सभी लोग कंपनी की ऐसी नीति का पुरजोर विरोध करते है। उन्होंने आगे कहा कि सिविल वर्करस, ट्रांसपोर्टर एवं स्थानीय ग्रामीणों मानदेय एवं स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को किसी प्रकार का रोजगार कंपनी सुविधा ना देकर स्थानीय जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने केकहा की जबतक कंपनी हमारी सभी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Related posts

Leave a Comment