मधुपुर 23 नवंबर : मधुपुर थाना क्षेत्र के पटवाबाद बावन बीघा सपहा आंगनबाड़ी के समीप मस्जिद गली में यूएस ऐड, मोमेंटम और जपाईगो के साथ पब्लिक हेल्थ रिसोर्स सोसाइटी की तरफ से मोबिलाइजेशन एंड एडवोकेसी फॉर गर्ल चाइल्ड , के अन्तर्गत जेंडर के विषय पर महिलाओं व किशोरियों के साथ ट्रेनिंग आयोजन किया गया। जेंडर के माध्यम से किशोरियों ने अपने परिवार के सदस्यों तथा समाज को यह संदेश देने का प्रयास किया की भी बेटों के समान अधिकार दो, बेटा बेटी एक समान है इन्हे अलग समझने की जरूरत नहीं है। पुरुष और महिलाओं को बराबर समझने की जरूरत है। वर्तमान दौर में बेटियों की घटती संख्या झारखंड के साथ-साथ गांव की चिंता करने की बात है हालंकि गांव में लड़कियों की संख्या अच्छी स्थिति में है परंतु फिर भी किशोरियों के हक और अधिकार को लेकर और उनकी सुरक्षा को लेकर जागरूकता की जरूरत है।बेटियां बेटे से कम नहीं है , जो बेटे कर सकते हैं वह बेटियां भी कर सकती हैं , यहां तक की बेटियां बेटे से अधिक कर सकती है। बावन बीघा सपहा गांव में आयोजन कर महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। गांव क
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...