News Agency : चुनाव आयोग की ओर से मायावती के प्रचार पर 48 घंटे की पाबंदी लगाए जाने के बाद उनकी गुजरात में होने वाली रैली रद्द हो गई है। चुनाव आयोग की सख्ती के बाद आज बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा नेता आजम खान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी प्रचार प्रसार नहीं कर पांएगें।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज से केरल के दौरे पर रहेंगे, राहुल दो दिन के लिए केरल में रहेंगे। जहां पर वह कई चुनावी सभाएं करेंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे। साथ ही आगरा में आज महागठबंधन की रैली होनी है, जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव शामिल होंगे। यहां मायावती को भी शामिल होना था, लेकिन चुनाव आयोग के बैन की वजह से वह शामिल नहीं हो पाएंगी।
आयोग ने मंगलवार सुबह छह बजे से 48 घंटे के लिए मायावती के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दिया है। लोकसभा चुनाव, 2019 के लिए गुजरात में मायावती की पहली रैली बुधवार को कांकरिया मैदान में होनी थी और इसके लिए तैयारी पूरे जोरों पर थी लेकिन आयोग के आदेश के बाद बसपा को रैली रद्द करनी पड़ी है। तमिलनाडु की सभी 39 सीटों के अलावा बिहार की 40 में से पांच, जम्मू कश्मीर की छह में से दो, उत्तर प्रदेश की 80 में से आठ, कर्नाटक की 28 में से 14, महाराष्ट्र की 48 में से 10 और पश्चिम बंगाल की 42 में से तीन सीटों के लिये चुनाव होगा।