गोमो। धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान,मोदी सरकार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गलत तरीके से आदरणीय राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने एवं मोदी सरकार की अलोकतांत्रिक व तानाशाही चरित्र का पर्दाफाश करने को लेकर जिला मुख्यालय में आगामी 12 अप्रैल 2023 को आयोजित “जय भारत सत्याग्रह” कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित किया गया है, उक्त कार्यक्रम को सफल व ऐतिहासिक बनाने को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय, हाउसिंग कॉलोनी में कांग्रेसजनों की आवश्यक तैयारी बैठक आयोजित की गई, मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी सहित सैकड़ों कांग्रेसजन मुख्य रूप से रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि आज देश की लोकतंत्र खतरे में है,देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, लोग आर्थिक संकटों से जूझ रही हैं,महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है,मोदी सरकार लोकतांत्रिक व तानाशाही रवैया अपनाते हुए माननीय राहुल गांधी जी के संसद सदस्यता समाप्त कर लोकतंत्र का हत्या करने का काम किया है,आगे उन्होंने कहा कि धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान आगामी 12 अप्रैल 2023 को लुबी सर्कुलर रोड स्थित पुराना कांग्रेस कार्यालय के सामने “जय भारत सत्याग्रह” कार्यक्रम आयोजित किया गया है, उक्त कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के माननीय प्रभारी श्री अविनाश पांडे जी,झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर जी एवं झारखंड सरकार के मंत्रीगण मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे,उक्त कार्यक्रम को लेकर जिला के सभी कांग्रेसजनों से भारी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं सफल बनाने का आह्वान किया।
Related posts
-
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
गोमो : टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत से तोपचांची प्रखंड में... -
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व...