मनीष बरणवाल
जामताड़ा : जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार की शाम मिहिजाम थाना क्षेत्र अंतर्गत झरना पाड़ा व बेवा में छापामारी करते हुए तीन साइबर अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वहीं उनके पास से 8 लाख कैश और दो बाइक बरामद किया गया है। जामताड़ा साइबर थाना परिसर में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जामताड़ा थाना क्षेत्र के झरनापाड़ा और तीलाबाद गांव में साइबर अपराधियों के एक्टिव होने की सूचना मिली थी। इस पर साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक जयंत तिर्की और अन्य पुलिसकर्मियों ने छापामारी की। कार्रवाई के दौरान बेवा गांव के सूरज दास और सुमित पाल को साइबर अपराध करते हुए गिरफ्तार किया गया। इन दोनों की निशानदेही पर तीलाबाद गांव स्थित राहुल कुमार रवानी के घर से पुलिस ने 8 लाख 21 हजार रुपये नगद बरामद किए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आठ मोबाइल फोन, आठ सिम कार्ड, सात एटीएम कार्ड, दो पासबुक, एक चेक बुक, दो पैन कार्ड और दो मोटरसाइकिल बरामद किए गया हैं। इन तीनों आरोपियों का मुख्य पेशा एक्सिस बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड बंद करने की बात बताकर लोगों को झांसे में लेना और उनसे महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करना था। ये लोग झारखंड, बंगाल, बिहार और अन्य पड़ोसी राज्यों में ठगी करते थे। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और इनसे जुड़े नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।