गोमो। तोपचांची झील को राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन का दर्जा सरकार ने दी है .तोपचाँची झील इन दिनों सैलानियों व पर्यटकों का मुख्य आकर्षण का केंद्र बन चुका है .दिसंबर,जनवरी,फरवरी माह में बंगाल,बिहार,झारखंड के सभी जिलों से लोगों का आना-जाना लगा रहता है. झामाडा पर्यटकों के सुविधा के लिए सार्वजनिक शौचालय महिला व पुरुषों के लिए खोल दिया गया. वहीं झील परिसर को सजाया जा रहा है, गेस्ट हाउस,सी ब्लॉक नेहरू चौक आदि जगहों में रंग रोगन कर दिया गया है. जहां-तहां दुमदुमी पंचायत के ग्रामीणों ने जगह-जगह चाय,पानी,नाश्ते आदि कई तरह के दुकान खोल दिए हैं.जिससे पर्यटकों को काफी सुविधा मिल रही है.वन विभाग व वाईल्ड सेंचुरी क्षेत्र होने के वजह से तोपचांची झील में हजारों मील दूर से साइबेरियन पक्षी आने लगे है, वन विभाग के द्वारा उनकी सुरक्षा के लिए अब तक कोई उपाय नहीं की गई है.तोपचांची झील में फिल्टर प्लांट की सफाई की जा रही है झामाडा द्वारा संवेदक के माध्यम से लगभग 9 करोड़ की लागत से योजना चल रही है.अंग्रेजों के समय में फिल्टर टैंक 8 था लेकिन अभी झामाडा के द्वारा 10 से 12 टैंक बनाया जा चुका है,बिना मशीन के ऑटोमेटिक पानी फिल्टर सिस्टम बना है जिसमें चार लेयर है सबसे पहले ईट,बोल्डर,चिप्स छोटे स्टोन व अंत में साफ बालू का प्रयोग किया जाता है. झरिया वाटर बोर्ड के द्वारा कोयलांचल क्षेत्र में धनबाद,झरिया,नवागढ़ तेतुलमारी, केंदुआ,करकेद, लोयाबाद आदि जगहो में जालापूर्ति की जाती है.इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सह युवा नेता सदानंद महतो ने कहा कि तोपचांची झील को विकसित करने के लिए डीपीआर तैयार किया गया,लेकिन अब तक इसकी शुरुआत नहीं की गई है.जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन पर्यटकों को सुरक्षा व्यवस्था दे.वन विभाग व वाईल्ड सेंचुरी प्रवासी साइबेरियन पक्षी की सुरक्षा देने के लिए कोई तैयारी नहीं की है।
Related posts
-
एआईआरआरएफ गोमो ब्रांच में पेंशनर दिवस समारोह का आयोजन।
गोमो। मंगलवार को AIRRF /GOMOH BRANCH में पेंशनर दिवस समारोह का आयोजन शाखा सचिव कृष्णा प्रसाद... -
बेमौसम बारिश ने बढ़ाई ठंड खेत खलिहान हुए तरबतर ठंड से लोग ठिठुरते दिखे।
गोमो। तोपचांची क्षेत्र में सोमवार को पूर्वाह्न हुई बेमौसम बारिश ने बढ़ाई ठंड,वहीं खेत-खलियान की तरबतर... -
तोपचांची बीडीओ ने मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के सैकड़ों आवेदनों की स्वीकृति दी।
गोमो। तोपचांची बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने शनिवार को पूर्व से लंबित सैकड़ों मुख्यमंत्री मईया सम्मान...