हक अधिकार मांगने पर उग्रवादी बना कर फर्जी मुकदमा होने से रैयतों में उबाल, पुतला फूंकने की तैयारी

हक अधिकार मांगने पर फर्जी मुकदमा करने वाले आम्रपाली वसूली प्रबंधन के करीबी को सीबीआई ने भेजा है जेल:भू-रैयत

संवाददाता: टंडवा, चतरा

सीसीएल के आम्रपाली कोल परियोजना में प्रबंधक द्वारा विस्थापित ग्रमीणों को शोषण विरुद्ध अपने हक अधिकार के लिए आवाज उठाने वाले भू-रैयतों पर अब उग्रवादी का आरोप लगाकर डराने के षड्यंत्र के विरुद्ध रैयतों में भारी उबाल है। दलित परिवार के रैयतों को अपने हक अधिकार मांग करने पर आम्रपाली प्रबंधन द्वारा उग्रवादी और लेवी का आरोप लगाकर फर्जी मुकदमा करके रैयतों को मिलने वाले हक अधिकार को कुचलने का कार्य किया जा रहा है। रैयत परमेश्वर गंझू ने बताया की आम्रपाली प्रबंधन से हक अधिकार मांगने पर प्रबंधन और उसके दलाल और चुनिंदे द्वारा फर्जी मुकदमा कराके रैयतों का आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है। हम भू-रैयत डराने वाले नहीं हैं। पूर्व में आम्रपाली प्रबंधन द्वारा उग्रवादी का फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसे आम्रपाली प्रबंधन बेनकाब हो चुका है। कुछ दिन पहले अवैध वसूली करने वाले आम्रपाली प्रबंधन के करीबी अधिकारी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है। इसके बाद भी आम्रपाली प्रबंधन के नींद नहीं खुला है और रैयतों पर फर्जी मुकदमा दर्ज करवाता है। आम्रपाली परियोजना में टेरर फंडिंग,करोड़ों की हेराफेरी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगा है। जिसकी नाकामी को यहां दबाया जा रहा है। रैयतों ने बताया कुछ चुनिंदा कलमकार सीसीएल प्रबंधन से फूटी कौड़ी लाभ लेकर भू-रैयतों को उग्रवादी साबित करने में भी तुले हैं। ऐसे चुनिंदे को विस्थापित भू-रैयत बहिष्कार करेगें।

Related posts

Leave a Comment