तोपचांची प्रखंड के हरिहरपुर शाखाटांडा गांव में पानी की भारी किल्लत

धनबाद: तोपचांची प्रखंड के हरिहरपुर शाखाटांडा गांव में पानी की भारी किल्लत ने ग्रामीणों को त्रस्त कर दिया है। और गांव में जलस्रोत के रूप में मौजूद एकमात्र राजा तालाब भी सूख चुका है। ऐसे में ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भी भटकना पड़ रहा है, जिससे उनकी परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।गांव में न केवल इंसान, बल्कि मवेशी भी पानी के संकट से जूझ रहे हैं। चिलचिलाती गर्मी में तालाब सूख जाने से पशुओं को पानी पिलाने की समस्या और भी विकट हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही पानी की आपूर्ति बहाल नहीं की गई, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उनकी मांग है कि या तो जलमीनार को दोबारा चालू किया जाए या फिर गांव में वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, जिससे पानी की किल्लत से राहत मिल सके.

Related posts

Leave a Comment