गोमो। यूथ फोर्स की बैठक गोमो यूथ फोर्स कार्यालय में गोमो मंडल अध्यक्ष कमलेश मंडल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य रूप से जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए।
बैठक में एन एच -2 सिक्स लेन निर्माण में एनएचएआई और अशोका बिल्डकॉन के द्वारा तोपचांची सुभाष चौक में स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के प्रतिमा को पुनः स्थापित करने की बात कहकर हटा दिया गया था। पर अभी तक एनएचएआई द्वारा तोपचांची सुभाष चौक में नेता जी का प्रतिमा स्थापित नहीं किया गया।
जिसपर सभी वक्ताओं ने एनएचएआई और अशोका बिल्डकॉन के ऊपर रोष व्यक्त किया। बैठक में सर्वसम्मति से यूथ फोर्स स्थापना दिवस के अवसर पर 12 फरवरी को तोपचांची सुभाष चौक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा को पुनः स्थापित करने की मांग को लेकर एनएचएआई और अशोका बिल्डकॉन के विरुद्ध एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि एनएचएआई और अशोका बिल्डकॉन के द्वारा सिक्स लेन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का तोपचांची सुभाष चौक में पुनः प्रतिमा स्थापित नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है। यूथ फोर्स नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान करने वाले को मुंह तोड़ जवाब देगी।
और जब तक तोपचांची सुभाष चौक में पुनः नेताजी का प्रतिमा स्थापित नहीं हो जाता है तब तक यूथ फोर्स आंदोलन करते रहेगी। बैठक में जितेंद्र कुमार पांडे, सुजीत कुमार ठाकुर, प्रकाश चन्द्र मंडल, विनय सिंह, भागवत प्रसाद पांडे, ऐनुल अंसारी, हलधर जी, बैजनाथ ठाकुर, विजय केवट, प्रिंस कुमार आदि उपस्थित हुए।