बालूमाथ के गलियों की सड़कें नाली हुई जर्जर,पैदल चलना हुआ कठिन

संवाददाता राम कुमार

बालूमाथ। बालूमाथ प्रखंड सहित मुख्यालय पंचायत के सड़क,नाली,पुलिया हुई जर्जर ग्रामीणों ने की प्रखंड और जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से बनानें की मांग किया है।पंचायत मुख्यालय की गलियों की सड़कें इन दिनों जर्जर और बदहाल हो गई है,इन सड़कों पर पैदल चलना बहुत कठिन हो गया है नालियों की गंदी पानी सड़क पर बहती नजर आती है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है,कई सड़कें ऐसी हैं जिसमें बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई है जिससे वाहन चालकों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मुख्यालय के न्यू बस स्टैंड के पीछे सड़क और नाली दोनों बद से बदतर हो गई है प्रतिदिन इस सड़क में सैकड़ों दोपहिया और चार पहिया वाहन का आना जाना लगा रहता है। वही रहमत नगर का पीसीसी और नाली भी क्षतिग्रस्त है,वन विभाग होते हुए झरीवा टोला तक की पीसीसी सड़क और पुलिया गाडवाल क्षतिग्रस्त हो गई है दर्जनों जगह गड्ढे हो गए हैं,मुरपा रोड से चंदवा रोड निकालने वाली पीसीसी सड़क भी जर्जर हो गई है, पंचायत मुख्यालय की बाजार (हॉट) की बात करें तो स्थिति इतनी बदहाल है कि आदमी तो क्या जानवर भी उस जगह पर खड़ा या रहना पसंद नहीं करते हैं गंदगी का अंबार लगा हुआ है,प्रखंड मुख्यालय के ग्रामीणों ने मुख्यालय के ऐसी सभी सड़क नाली पुलिया को जल्द से जल्द प्रखंड और जिला प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों से बनाने की अपील की है।

क्या कहती है बालूमाथ बीडीओ सोमा उरांव

प्रखंड के सभी पंचायत सचिव मुखिया को 15 में वित्त मद एवं डीएमएफडी मद से नियम अनुकूल उपयोगी योजना को जल्द से जल्द पूर्ण कराने की कोशिश किया जाएगा। प्रखंड क्षेत्र के जनसमस्याओं का जल्द से जल्द निदान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment