5 साल की गारंटी वाली योजना 1 साल भी नहीं टिकी, 2,49,800 रुपए की लागत से बनी स्नानघाट बीचों-बीच फटी

रिपोर्ट- अविनाश मंडल

पाकुड़: पाकुड़ सदर प्रखंड अंतर्गत संग्रामपुर पंचायत में जिला परिषद द्वारा 15वें वित्त आयोग की मद से संग्रामपुर ग्राम में पोदला पोखर में योजना संख्या 32/23-24 स्नानघाट का निर्माण कराया गया था 2,49,800 रुपए की योजना एक साल भी नहीं टिकी और स्नानघाट बीचों-बीच फट गई. तो कहीं बड़े-बड़े दरारें भी आ गई ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं में बिचोलिया, सवेदक, अभियंता की मिली भगत से हो रहा है सारा खेल, जैसे-तैसे योजना को पूर्ण कर सरकारी पैसों का बंदरबाट करने पर लगे हैं बिचोलिया, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, अभियंता का भी खूब मिल रहा साथ जिसका संवेदक खुलकर उठा रहे लाभ, ग्रामीणों का कहना है किसंग्रामपुर ग्राम के पोदला पोखर में जब स्नानघाट का निर्माण कराया जा रहा था तब अभियंता द्वारा एक बार भी देखने तक नहीं आया गया और संवेदक द्वारा जैसे-तैसे योजना को पूर्ण करने पर लगे हुए थे. सरकार की विकास योजना पर अभियंता और संवेदक मिलकर लगा रहे है चुना. नाम न छापने की शर्त पर कुछ लोगों ने कहा कि योजना की उच्च स्तरीय जांच कर योजना से संबंधित पदाधिकारी को संवेदक, अभियंता, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए.

Related posts

Leave a Comment