धनबाद में करोड़ों की लगात से निर्मित रेलवे अंडरपास बना स्विमिंग पूल, लोगों ने कहा- आइए DRM साहब, आप भी मजा लीजिए!

धनबाद : करोड़ों की लागत से बना ‘रेलवे अंडरपास’ तालाब में तब्दील हो चुका है. जलजमाव के कारण आवाजाही बंद है. पुल निर्माण के दौरान पानी की निकासी का ख्याल नहीं रखा गया. जिसका ध्यान संवेदक और रेल प्रशासन को तनिक भी नहीं है. जब भी बारिश होती है, पुल के नीचे जलजमाव की स्थिति बन जाती है. स्थानीय लोग डीआरएम से इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगा रहे हैं.*रेलवे अंडरपास में जलजमाव की स्थिति*धनबाद रेल मंडल के द्वारा मोहलीडीह पंचायत में करोड़ों रुपये की लागत से रेलवे अंडरपास पुल का निर्माण कराया गया था. जिस उद्देश्य से इस पुल का निर्माण कराया गया था, वह अब बेकार साबित होने जा रहा है. बारिश के कारण पुल में 5 फीट लगभग जलजमाव है. जलजमाव के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. पानी की गहराई इतनी अधिक है कि गलती से कोई बच्चा इधर आ जाए तो डूब सकता है. नतीजन रेलवे पुल फिलहाल बंद पड़ा है. राहगीर से लेकर वाहन की आवाजाही पूरी तरह से बंद है.*डीआरएम साहब आप भी आनंद लीजिए !*स्थानीय लोग अब इस जलजमाव में डुबकी लगाकर रेलवे को चिढ़ाने का काम कर रहे हैं. पानी में नहाने वाले स्थानीय युवक कह रहे हैं कि डीआरएम साहब आप भी आईए और इस नदी में नहाकर मजा कीजिए.इधर, स्थानीय लोगों को इस बात का भी डर सता रहा है कि मोहलीडीह 5 नम्बर रेलवे क्रॉसिंग को स्थाई रूप से जब बंद कर दिया जाएगा तो उस समय भी अगर रेलवे पुल में यही जलजमाव रहा तो 5 हजार की आबादी को लंबी दूरी तय करना पड़ेगा.स्थानीय लोगों ने कहा कि करोड़ों की लागत से निर्माण रेलवे अंडरपास पुल रेलवे की सौगात थी. लोगों को रेलवे क्रॉसिंग के झंझट से मुक्ति दी गई थी, लेकिन अब यह सौगात उन लोगों के लिए अभिशाप बन गया है. संवेदक ने पानी निकासी का कोई ध्यान नहीं रखा. बारिश के मौसम में ना जाने पुल की हालत क्या होगी. रेलवे प्रशासन से मांग है कि इसे ठीक कराने का काम करें.

Related posts

Leave a Comment