हुतुक टुंगरी में बन रहे स्वास्थ केन्द्र कार्य की गुणवत्ता काफी अच्छा है : ग्रामीण

गोमो। तोपचांची प्रखंड अंतर्गत हुटुक टुंगरी में बन रहे स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण ग्रामीणों के अनुरोध पर उप प्रमुख हेमलाल महतो जी ने पुनः किया और वहां की ग्रामीणों से भी मिले वहां के ग्रामीणों का कहना था कि विगत दिनों किसी आ सामाजिक तत्वों द्वारा निर्माण हो रहे स्वास्थ्य केंद्र का दिवार गलत भावना से मार कर तोड़ दिया था जिसके क्रम में दीवार में दरार आ गया था और संवेदक को ब्लैकमेल करने हेतु उसका फोटो बनाकर न्यूज में साजिश के तहत चलाया गया जिसका ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया और उप प्रमुख को अवगत कराया कि यहां कार्य सरकारी अभियंताओं के देखरेख में हो रहा है और गुणवंता में कहीं कोई कमी नहीं है वहीं उप प्रमुख ने भी अपने बयान को वापस लेते हुए कहा कि कार्य का गुणवत्ता बहुत ही अच्छा है और कार्य काफी तीव्र गति से हो रहा है जो आमजन हेतु एक सकारात्मक विषय प्रतीत होता है इससे आम जनता को काफी राहत पहुंचेगी मौके पर संतोष साहू, जुगल महतो, महक महतो, पिंटू महतो, कुदूस अंसारी, जाकिर अंसारी, मुकेश महतो, असगर अंसारी, आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment