कामेश्वर साह संवाददाता फुल्लीडुमर बांका
फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र के खेसर थाना की पुलिस द्वारा खोया हुआ एक 10 वर्षीय बच्चा को बरामद किया गया है। वहीं खेसर थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने प्रेस विज्ञप्ति कर जानकारी देते हुए बताया कि 21 जनवरी 2025 को खेसर थाना के गस्ती दल द्वारा संध्या गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के धनकुडिया मोड़ के पास एक 10 वर्षीय बच्चे को रोता हुआ देखा गया। जिस पर पुलिस ने उक्त बच्चों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की गई। पुछताछ के दौरान बरामद बच्चे ने अपना नाम लालू कुमार उम्र 10 वर्ष, पिता जुलूस राय, ग्राम इटबा, थाना शंभूगंज, जिला बांका बताया गया। गस्ती के पुलिस पदाधिकारीयों ने बरामद बच्चे को थाने लाकर दूरभाष के माध्यम से बच्चे के परिजनों को इसकी जानकारी देकर थाना बुलाया गया। आगे थाना अध्यक्ष ने बताया कि परिजनों को बरामद बच्चे की पहचान कराकर 22 जनवरी 2025 को विधिवत बरामद बच्चे को उसके माता-पिता एवं परिजनों को सौंप दी गई। वहीं गस्ती दल के दौरान थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण, पुलिस अवर निरीक्षक कर्मवीर प्रसाद सिंह, थाना के पुलिस बल मिथुन कुमार, अमृतराज एवं वाहन चालक संतोष कुमार मौजूद थे।