गोमो स्टेशन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के महानिष्क्रमण दिवस पर कालका मेल के गार्ड और चालक को किया गया सम्मानित।

गोमो। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के महानिष्क्रमण दिवस पर द चैंबर ऑफ कॉमर्स गोमो के व्यवसाइयों के द्वारा आज हावड़ा नई दिल्ली कालका मेल के गार्ड एवं ड्राइवर को हर साल की भांति इस वर्ष भी नेताजी की याद को ताजा करते हुए सम्मानित किया गया एवं साथ ही साथ स्टेशन मास्टर को भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर दर्जनों व्यवसाईयों का उत्साह देखते बना। मध्य रात्रि 2:20 बजे के लगभग जब कालका मेल एक्सप्रेस गोमो स्टेशन पहुंची तो काफी जोश के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे भारत माता की जय के नारों से पूरा स्टेशन परिसर गुंजायमान रहा ट्रेन को फूल माला एवं स्लोगन चिपका कर रवाना किया गया। ड्राइवर में एस पी यादव एवं असिस्टेंट ड्राइवर रमन कुमार हावड़ा के गार्ड आर पी महतो एवं स्टेशन मास्टर रणजीत मिश्रा थे। इस अवसर पर द चैंबर ऑफ़ कॉमर्स गोमो के अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि हम लोग इस ऐतिहासिक दिन को हर वर्ष याद करते हैं एवम पूरे भारत मे यही एक ऐतिहासिक स्टेशन है जहां से नेताजी की आगे के लिए रवानगी हुई थी जो कि हम गोमो वासियों के लिए गर्व की बात है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमरनाथ बरनवाल ,अनिल ,नागेश्वर ,मुकर्रम राजा ,सूरज कुमार,अकबर खान ,बसु अंसारी ,अमरेश राय ,लक्ष्मण प्रसाद गोमो दक्षिण पंचायत मुखिया प्रतिनिधि रवि सिंह बी सी मण्डल समेत दर्जनों उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment