दीप नारायण सिंह ने जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया
गोमो। 30 दिसंबर 2024 को श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में स्व० दुलाल सिंह का चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर यूथ फोर्स ने जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण कर स्व० दुलाल सिंह के पुण्य तिथि को सेवा दिवस के रूप में मनाया। यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने स्व० दुलाल सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ किया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि स्व० दुलाल सिंह इस क्षेत्र के सुविख्यात समाजसेवी थे। वे हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया करते थे। गांव – गरीब, मजदूर – किसान के हक और अधिकार के लिए स्व० दुलाल सिंह हमेशा लड़ने का काम करते थे। आज उनकी प्रेरणा से यूथ फोर्स गरीबों के बीच सेवा का कार्य कर रही है। उनके चौथे पुण्यतिथि पर यूथ फोर्स परिवार उन्हें कोटि – कोटि नमन करती है । श्रद्धांजलि सभा का संचालन सुरज कुमार और धन्यवाद ज्ञापन अशोक कुमार दास ने किया। श्रद्धांजलि सभा में जदयू नेता उदय कुमार सिंह,पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह, सुदाम गिरि, जितेन्द्र कुमार पाण्डेय,बिंदु देवी, संजय दे, दीपक कुमार महतो, फुलचंद दास, इम्तियाज खान,अधिवक्ता गजेन्द्र यादव,प्रदीप सिंह, नवीन कुमार नवीन,पंकज कुमार सिंह, बैजनाथ ठाकुर,सोहन राय,प्रिंस कुमार, शब्बीर अंसारी, मुजाहीद अंसारी, सलीम अंसारी,छोटु सिंह,हराधन साव, विजय सिंह, काजल देवी, सीमा देवी, पिंटू सिंह, सुभाष सिंह,सिमरजीत सिंह, समरेश सिंह,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।