गिरिडीह,प्रतिनिधि। जिले के गांडेय पुलिस ने देशी लोडेड पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाला एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि गांडेय थाना क्षेत्र के खोरीमहआ निवासी अलीमुद्दीन अंसारी अपने पास एक पिस्टल के साथ घर में छुपा हआ है। सूचना के सत्यापन एंव आवश्यक कारवाई को लेकर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया गया। गठित टीम में शामिल गांडेय थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह, अहिल्यापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह बिष्ट अपने सहयोगी शस्त्र बल के साथ खोरीमहआ स्थित अलीमुदीन अंसारी उर्फ बासु के घर छापेमारी की गई। छापेमारी में अलीमुद्दीन को उनके घर से एक लोडेड अवैध देशी सेमी ऑटोमोटिक पिस्टल, 4 जिन्दा गोली एवं 3 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक इसी पिस्टल के साथ पिछले 24 जुलाई को अहिल्यापुर और 18 जुलाई को नारायणपुर थाना क्षेत्र में लूटपाट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया था।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...