गोमो। गोमो के पुरानी बाजार में द चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यवसाइयों द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस हुआ। जिसमें संस्था के अध्यक्ष धीरज कुमार के द्वारा कहा गया की आगामी 8 जनवरी 2025 को द चैंबर ऑफ कॉमर्स,गोमो का वार्षिक अधिवेशन सह चुनाव का कार्यक्रम अतिथि पैलेस जीतपुर में किया जाएगा। इस चुनाव में अध्यक्ष ,सचिव एवं कोषाध्यक्ष तीन पदों का चुनाव किया जाएगा। इस चुनाव में प्रत्येक 2 साल में संस्था के पदाधिकारियों का चुनाव किया जाता है एवं इस चुनाव में लगभग 400 व्यवसाइयों के बीच चुनावी प्रक्रिया के साथ पूरी पारदर्शिता का ध्यान रखा जाता है। कोई भी सदस्य चुनाव में किसी भी पद के लिए अपनी दावेदारी कर सकते हैं। बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष धीरज कुमार, सचिव पवन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष लछमन प्रसाद, अमरनाथ बरनवाल, अनिल बरनवाल, गिरधारी गुप्ता, अमरेश रॉय, मोकर्र्म रजा उर्फ बादशाह, अंकु , बासु इत्यादि सदस्यों उपस्थित थे।
Related posts
-
धनबाद में किन्नर समाज का अधिवेशन 2 जनवरी से 10 जनवरी तक का आयोजन।
गोमो। अखिल भारतीय किन्नर समाज का अधिवेशन 2 जनवरी से 10 जनवरी 2025 तक धनबाद के... -
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय धनबाद में किया गया पत्रकार सम्मेलन।
गोमो। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में 6 जनवरी 2025 को पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया... -
बैतूल मुकर्रम मस्ज़िद कमिटी आजाद नगर गोमो में मस्जिद बरामदे की हुई बुनियाद।
गोमो। बैतूल मुकर्रम मस्जिद कमिटी आजाद नगर गोमो की और से रविवार को आजाद नगर मस्जिद...