आंदोलन समाप्त नहीं स्थगित की गई है, रैयतों की मांगो को नहीं मानी गयी तो पुनः आंदोलन होगा- दीप नारायण सिंह
गोमो। 24 दिसंबर को झारखंडी रैयत रेल विस्थापित समिति के बेनर तले आंदोलनकारियों ने आज चौथे दिन आश्वासन के बाद शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे आंदोलन को स्थगित किया गया।विदित हो कि डीएफसीसी द्वारा पुर्व – मध्य रेलवे धनबाद डिवीजन में रेल चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। निचितपुर से गोमो तक विस्थापित और प्रभावित रैयत इस योजना में काम की मांग को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं।झारखंडी रैयत रेल विस्थापित समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष और यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने कहा कि हमलोग किसानों का हक – अधिकार के लिए लड़ रहे हैं। परंतु कंपनी गुंडों के बल पर किसानों का उचित मांग को छिन्ना चाहती है। कंपनी झुठी कहानी गढ़ कर मेरे उपर मुकदमा पर मुकदमा दर्ज कर आंदोलन को दबाना चाहती है। जो किसी किमत पर नहीं होने देंगे। हम जान दे देंगे, पर जब-तक प्रभावित और विस्थापित रैयत किसानों का अधिकार नहीं मिल जाएगा, तब-तब लड़ते रहेंगे। आज हमारे आंदोलन के अगुवा साथियों के साथ कंपनी एवं रेलवे के अधिकारियों के आश्वासन पर स्थगित की गई है,लेकिन रैयतों की मांगों पर सार्थक पहल नही हुए तो पुनः आंदोलन करेंगे। निचितपुर स्टेशन कार्यस्थल के पास सभा कर आंदोलन स्थगित करने की घोषणा आंदोलन के अगुवा साथी और पुर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह ने की। सभा का संचालन सुदाम गिरि और धन्यवाद ज्ञापन सुरज कुमार ने किया। सभा में सहदेव सिंह, बिंदु देवी,मो मुजाहिद्दीन अंसारी,अजमत अंसारी,संजय दे,अशोक कुमार दास, फुलचंद दास,प्रदीप सिंह, हराधन साव,अमीत दास,सिमरजीत सिंह, गफुर अंसारी, सलीम खान, जमशेद अंसारी , काजल देवी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।