गोमो। तोपचांची के शिव मंदिर प्रांगण में स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो का 33वां पुण्यतिथि मनाया गया.इस मौके पर उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया,तथा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सह युवा नेता सदानंद महतो ने कहा कि आज स्वर्गीय विनोद बाबू के नाम से धनबाद जिला में विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है.इससे उनके विचार को चरितार्थ करने पर बल मिल रहा है,”पढ़ो और लड़ो”का नारा दिये थे.झारखंड सरकार को 18 दिसंबर का दिन को पूरे राज्य में “राज्य अवकाश दिवस” घोषणा करनी चाहिए.इस कार्यक्रम में लखन महतो,शंकर रवानी,रमेश भगत,विश्वकर्मा जी गिरधारी महतो,अमर भारती आदि लोग मौजूद थे।
Related posts
-
दीप नारायण सिंह ने तोपचांची सीओ के नाम पत्र लिखकर कहा,रेल चौड़ीकरण कार्य में लगे कंपनी ने 5 लाख वर्ग फुट मिट्टी चुराया एवं दर्जनों ताड़ और पलाश का पेड़ काट लिया
कंपनी के उपर चोरी एवं फोरेस्ट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो- दीप नारायण सिंह गोमो।... -
धनबाद में किन्नर समाज का अधिवेशन 2 जनवरी से 10 जनवरी तक का आयोजन।
गोमो। अखिल भारतीय किन्नर समाज का अधिवेशन 2 जनवरी से 10 जनवरी 2025 तक धनबाद के... -
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय धनबाद में किया गया पत्रकार सम्मेलन।
गोमो। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में 6 जनवरी 2025 को पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया...