गोमो। तोपचांची के शिव मंदिर प्रांगण में स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो का 33वां पुण्यतिथि मनाया गया.इस मौके पर उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया,तथा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सह युवा नेता सदानंद महतो ने कहा कि आज स्वर्गीय विनोद बाबू के नाम से धनबाद जिला में विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है.इससे उनके विचार को चरितार्थ करने पर बल मिल रहा है,”पढ़ो और लड़ो”का नारा दिये थे.झारखंड सरकार को 18 दिसंबर का दिन को पूरे राज्य में “राज्य अवकाश दिवस” घोषणा करनी चाहिए.इस कार्यक्रम में लखन महतो,शंकर रवानी,रमेश भगत,विश्वकर्मा जी गिरधारी महतो,अमर भारती आदि लोग मौजूद थे।
स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो का 33वां पुयतिथि मनाया गया।
