*राष्ट्र के प्रथम निर्माता हैं शिक्षक..*

भारी बारिश के बावजूद जमुआ में भब्य रूप से मना शिक्षक सम्मान समारोह..

शिक्षक राष्ट्र के असली निर्माता: मुनिया देवी

वक्ताओं ने कहा कि पदाधिकारी विद्यालय को बाजार नहीं बनावें,सामग्री का कार्य एस एम सी करेंगे…शुभम सौरभ गिरिडीह,विशेष प्रतिनिधि। शिक्षकों को सम्मान देने की परंपरा है, छात्र ही नहीं बल्कि समाज का हर तबका शिक्षक को सम्मान देता है। बड़े से बड़ा अधिकारी और राजनेता भी शिक्षक को सम्मानित करते हैं। इसकी बुनियाद में सबसे बड़ा कारण यह है कि शिक्षक ही राष्ट्र का प्रथम निर्माता है।

यदि माता को प्रथम शिक्षक कहा गया है तो शिक्षक को प्रथम राष्ट्र निर्माता कहा जा सकता है। जिले के जमुआ प्रखण्ड के मध्य विद्यालय जमुआ में शनिवार को भब्य रूप से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के असली निर्माता होते हैं।

कहा कि शिक्षक ही हैं जो संतरी से लेकर प्रधानमंत्री तक बनाते हैं। कहा कि शिक्षक अबोध बच्चे में ज्ञान भरकर उसे देश का कुशल नागरिक बनाते हैं। कहा कि शिक्षकों का सम्मान हमेशा से रहा है। शिक्षकों को अदब किये बगैर हम आगे नही बढ़ सकते। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहारी बैठा और गिरीश राय ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम का आयोजन झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया। कार्यक्रम में वर्तमान वित्तिय वर्ष में सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संघ के जिलाध्यक्ष बासुकीनाथ राय, महासचिव मैनेजर सिंह,उपाध्यक्ष जोगेश्वर महथा और संरक्षक गौरी शंकर राय ने सम्बोधन किया।वक्ताओं ने कहा कि पदाधिकारी विद्यालय को बाजार नहीं बनावें। सामग्री का कार्य एस एम सी करेंगे। कहा गया कि अधिकारी अपने रवैये में सुधार नहीं लाएंगे तो राज्यब्यापी आंदोलन किया जाएगा।

जिसकी शुरुआत जमुआ से होगी। कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मोहसिन आलम,20 सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, कांग्रेस नेता सच्चिदानंद सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह,एस आई ध्रुव सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, शिक्षक अजीत कुमार, सबिता मिश्रा, प्रमोद कुमार, रीता वर्मा,विनीत कुमारी, रिंकी कुमारी,रामदेव चौधरी, अरविंद सिंह, अनन्द शंकर, मिथिलेश पांडेय, पीताम्बर रस्य, राजेश शर्मा, रफीक आलम, उमेश सिंह, देवेन्द्र वर्मा, द्वरिका रजक सहित कई शिक्षक काफी सक्रिय रहे। बारिश के बावजूद लोग कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे।

Related posts

Leave a Comment