अभ्यास से ही निखारा जा सकता है प्रतिभा: सहदेव महतो

कतरास, धनबाद: संकल्प एजुकेशन के तत्वावधान में अंगारपथरा में रविवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को लक्ष्य, प्रेरणा एवं प्रतिज्ञा नामक वर्गों में बांटा गया था।लक्ष्य समूह में रितिका कुमारी प्रथम, रमेश गोप द्वितीय एवं शाहबाज अंसारी तृतीय स्थान पर रहे। प्रेरणा ग्रुप में युग आर्य एवं लक्ष्मण कुमार प्रथम, दया कुमार द्वितीय एवं पीयूष कुमार तृतीय स्थान पर रहे। प्रतिज्ञा ग्रुप में दिव्यांशु कुमार प्रथम, विधानी कुमारी द्वितीय एवं आराध्या, रितिका कुमारी तृतीय स्थान पर रही।सभी विजेता प्रतिभागियों को संकल्प एजुकेशन की ओर से पुरस्कृत किया गया। संकल्प एजुकेशन के निदेशक सहदेव महतो ने कहा कि अभ्यास से ही अपनी प्रतिभा को निखारा जा सकता है। बच्चों को छोटे छोटे प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए। मौके पर शिक्षक शैलेंद्र यादव, मनोरमा देवी, नीलम कुमारी, संतु सोनार, विराट चरण शर्मा, सम्राट चरण शर्मा, अनिल गोस्वामी आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment