गोमो। तोपचांची प्रखंड अंतर्गत हरिहरपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवार रुस्तम अंसारी के द्वारा पंचायत के कई टोलों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। साथ ही अपने पक्ष में मत देने की अपील की गई। इस दौरान रुस्तम अंसारी ने लोगों से मुलाकात कर सभी का साथ मांगा। उन्होंने लोगों से अपील किया की मेरा चुनाव चिन्ह साईकिल पम्प छाप और क्रम संख्या 5 है। मौक़े पर कई ग्रामीण मौजूद थे।
Read MoreTag: # Election
शरीफा खातून ने लोकबाद ग्राम पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया।
गोमो। पंचायत चुनाव 2022 को लेकर प्रत्याशियों में जन संपर्क करने का दौर लगातार जारी है। इसी सिलसिले में लोकबाद ग्राम के पंचायत समिति सदस्य शरीफा खातून के द्वारा कुर्मी टांड व लोक बाद में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा शरीफा खातून का जोरदार स्वागत किया गया तथा मदद देने की बात कही। मौक़े पर उम्मीदवार शरीफा खातून ने ग्रामीणों से क्रम संख्या 5 पर साईकिल पम्प छाप पर मुहर लगा कर भारी मतों से विजय बनाने की बात कही। मौक़े पर निवेदक निसार अहमद ने कहा…
Read Moreइसराफिल अंसारी ने चलाया जनसंपर्क अभियान मांगा लोगों का साथ।
गोमो। धनबाद जिला के जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार अनिसा प्रवीण क्षेत्र संख्या 01 के पक्ष में उनके प्रतिनिधि समाज सेवी इसराफिल अंसारी के द्वारा तोपचांची प्रखंड के खेसमी, लोको बाज़ार, चमड़ा गोदाम, पुरानी बाज़ार, आदि गांव एवं टोलों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान इसराफिल अंसारी ने लोगों से मुलाकात किया और सभी का साथ मांगा। उन्होंने लोगों से अपील किया की अनिसा प्रवीण को भारी मतों से एयर कंडीसनर छाप पर मतदान कर विजय बनाएं। ताकि पंचायत का विकास हो सके। जनसंपर्क अभियान में दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
Read More