बिहार शिक्षा विभाग ने वर्षों से स्कूलों में लापरवाही, अनुपस्थिति और भ्रष्टाचार की शिकायतों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया. विभाग के इस एक्शन से बड़ी संख्या में शिक्षकों पर कार्रवाई हो गई. बिहार शिक्षा विभाग ने जांच में दोषी पाए गए 61 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया. साथ ही 264 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. वहीं, 273 ऐसे और टीचर्स हैं, जो विभाग के जांच के घेरे में चल रहे हैं. इस पर कभी भी एक्शन लिया जा सकता है.
बिहार में शिक्षकों पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, 61 टीचर बर्खास्त, 264 सस्पेंड
