अचानक ATM से होने लगी नोटों की बारिश, 1000 न‍िकालने पर म‍िल रहे थे 2000; जुटी लोगों की भीड़

राज्य के ओरमांझी थाना क्षेत्र के किसान कॉम्प्लेक्स शास्त्री चौक ओरमांझी में स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में पैसा निकालने वालों को होली का शानदार उपहार मिला है। पैसा निकालने पहुंचे लोगों के प्रत्येक निकासी पर एक-एक हजार रुपये अधिक मिला रहा था।जो एक हजार निकासी करने गए उसे दो हजार और जो चार हजार निकासी किया उसे पांच हजार रुपये मिले।शुरू में जिसको इसकी जानकारी मिली उसने खुद निकासी करने के साथ अपने दोस्तों व रिस्तेदारों को भी इसकी जानकारी दी। धीरे-धीरे बात फैलती गई और किसान कॉम्प्लेक्स स्थित उक्त एटीएम पर पैसा निकासी करने वालों की लंबी लाइन लग गई।पैसे निकासी करने पहुंचे ओरमांझी के नीरज शाह को लाइन देखकर लगा होली को लेकर लोग अपने पैसे निकासी करने पहुंचे हैं।

Related posts

Leave a Comment