अचानक मड़ई में लगी आग: 2000 नेवारी जलकर हुआ राख

विकास कुमार यादव

हंटरगंज/चतरा:- प्रखण्ड क्षेत्र के तिलहेत पंचायत अंतर्गत एकतारा गांव में एक व्यक्ति के मड़ई में आग लगने से मड़ई में रखा सामान सहित 2000 नेवारी जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम एकतरा में मनोज दास की पत्नी शनिवार को खाना खेत में काम करने चली गई। इसी दौरान शाम लगभग 4 बजे वह घर वापस लौटी तो देखी कि उसके मड़ई में आग लग गई आग की लपेटे देखकर वह बेहोश होकर गिर गई।मड़ई में धुआं व आग की लपेट उठने से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया बड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से ग्रामीणों ने काबू पाया गया। भुक्तभोगी कविता देवी ने बताई कि मैं घर से खाना बनाकर खेत में काम करने चली गईं थीं तभी घर लौटी और देखी कि अचानक मड़ई में आग लगी है देखते ही मैं बेहोश हो गई मेरे पति दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं मेरे तीन छोटे -छोटे बच्चे हैं। नेवारी जलने से मेरे घर की मवेशी के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है ।

Related posts

Leave a Comment