पाकुड़ जिला मैं पत्थर व्यवसायी 12 अगस्त से करेंगे कारोबार अनिश्चितकालिन बंद

पाकुड़ जिला मैं पत्थर व्यवसायी 12 अगस्त से करेंगे कारोबार अनिश्चितकालिन बंद

 

गणेश झा

पाकुड़: जिला मुख्यालय के सिंधीपाड़ा पंचायत भवन में पत्थर व्यवसायियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पत्थर व्यवसायी संघ के किशोर खेमानी ने किया। बैठक में जिले के दर्जनो पत्थर व्यवसायियों ने हिस्सा लिया। बैठक में मौजूद दर्जनो पत्थर व्यवसायियो द्वारा वैध तरीके से पत्थर का कारोबार करने के बावजुद खनन विभाग द्वारा माइनिंग चलान निर्गत नही कर रहे है, सीटीओ एवं ईसी के लिए आवेदन देने के बावजुद महिनों प्रमाण पत्र निर्गत नही करने सहित सरकारी सिस्टम द्वारा नापी जोखी के नाम पर पत्थर व्यवसायियो को नाहक परेशान किये जाने के मामले को संघ के पदाधिकारियों के समक्ष रखा गया।

बैठक में अधिकांश पत्थर व्यवसायियों ने अवैध माइनिंग की रोकथाम के नाम पर वैध तरीके से काम कर रहे पत्थर व्यवसायियों को अधिकारियों द्वारा परेशान किये जाने के मामले को लेकर पत्थर इकाईयों को बंद करने का प्रस्ताव रखा। सर्वसम्मति से बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकारी सिस्टम द्वारा वैध कारोबारियों को नाहक परेशान किये जाने की स्थिति में आगामी 12 अगस्त से पत्थर इकाईयों को अनिश्चितकालिन बंद किया जायेगा। बैठक की जानकारी देते हुए संघ खेमानी ने कहा कि वर्षो से जिले में पत्थर का कारोबार चल रहा है आज पत्थर व्यवसायियों को ही अवैध कारोबारी बताया जा रहा है। उन्होने कहा कि हमारे कारोबार से सरकार को राजस्व भी प्राप्त होते रहे ,खेमानी ने कहा कि जिस तरह की वर्तमान परिस्थिति है और व्यवसायियों के सामने जो समस्याए है इससे बचने का एक ही उपाय हमें पत्थर व्यवसायियों के सामने अपने अपने पत्थर इकाईयों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर देना है और इसलिए बैठक में आगामी 12 अगस्त से पत्थर इकाईयों को अनिश्चितकालिन बंद करने का निर्णय लिया गया है। संघ के श्री खेमानी ने यह भी कहा कि यदि कोई समस्याए पत्थर व्यवसायियों की वजह से है तो इसका निदान भी प्रशासनिक अधिकारियों को हम व्यवसायियों के साथ मिल बैठकर विचार विमर्श से ही निकालना होगा। मौके पर मौजूद चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव संजीव खत्री ने कहा कि जिला प्रशासन को पत्थर व्यवसायियों की समस्याओं को लेकर पहल करनी होगी अन्यथा इस कारोबार के बंद हो जाने से न केवल मजदूरो के समक्ष विकट परिस्थिति उत्पन्न होगी और मजदूर बाहर की ओर पलायन हो रहे हैं, बल्कि सरकार को राजस्व का घाटा भी उठाना होगा। खत्री ने कहा कि पत्थर व्यवसायियों के हर जायज आंदोलन का चेम्बर ऑफ कॉमर्स समर्थन करने का निर्णय लिया है। बैठक में सुमित्रो घोष, महबुल शेख, संजय सिंह, अनिल मध्यान, जीतु बेलानी, लालु गुप्ता, संजय टीबड़ीवाल, अमरजीत सिंह, गौरव चौधरी, इशहाक शेख, लाल बहादुर सिंह, प्रदीप गुप्ता, सोरोदीप दत्ता, मनोहर लाल साधवानी, राजीबुल शेख, सतीश लखवानी, अली रेजा, नुरेजम्मान सहित दर्जनो ने हिस्सा लिया।

Related posts

Leave a Comment