धनबाद : धनबाद की आईसीपी टिकट चेकिंग दस्ता 02 द्वारा शनिवार को धनबाद-चन्द्रपुरा-फुसरो रेलखंड में विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बेटिकट या अनुचित टिकट के साथ यात्रा कर रहे 225 यात्रियों को पकड़ा गया। इनलोगों से 01 लाख 37 हज़ार 785 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई।
धनबाद-चन्द्रपुरा-फुसरो रेलखंड पर चलाया गया में विशेष जांच अभियान
