कोयला गाड़ी रोक कर वसूली का मामला आया, मांनिदा जनप्रतिनिधि के बेटे की संलिप्तता

बिरनी: बिरनी प्रखण्ड में अवैध कोयला का कारोबार धड़ल्ले से फल -फूल रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन की मिली भगत धंधा में संलिप्त व्यवसायी बेरोकटोक रात के अंधेरे में अपना व्यवसाय कर रहे हैं। बुधवार रात में अवैध कोयला लोड पिकअप वैन को किसी ग्रामीण ने रोक दिया। नाम नहीं छापने के सर्त पर किसी ने बताया कि प्रखण्ड के मांनिदा जनप्रतिनिधि का बेटा रात को अवैध कोयला लोड गाड़ी से वसूली किया जा रहा था।

लोगों का समूह रात को गाडी रोककर एक लाख रुपए का डिमांड किया परन्तु 40 हजार में बात बनी । हालांकि व्यवसायी ने चालाकी दिखाते हुए एक व्यक्ति को पैसा लेने के लिए बुलाया वहां पहले से ही 6 लोगों को रखा था उसके जाते ही उसे मारपीट करने लगा । कुछ देर बाद पेट्रोलिंग गाड़ी आती है और उसे गिरफ्तार कर थाना ले जाती है । जनप्रतिनिधि के बेटा को लोकप में बन्द कर दिया जाता है एवं भद्दी-भद्दी गली दी जाती है।

थोड़े देर बाद जनप्रतिनिधि खुद आते हैं परन्तु उनके आने से पहले ही उनके बेटे को लोकप से निकाल दिया जाता है। सुबह किसी को पता चले उससे पहले ही रात को उसे थाना से छोड़ दिया गया। वहीं थाना प्रभारी से इस सम्बंध में बात किया तो उन्होंने कहा ऐसा कोई घटना नहीं हुआ है।

ज्यादा पूछने पर कहा कि रात को किसी ने सूचना दिया था कि कोयला लोड गाड़ी को बरहमसिया में किसी ने रोक कर रखा है । सूचना के 10 मिनट के अंदर ही पेट्रोलिंग पार्टी को भेजा परन्तु न कोई गाड़ी मिला न ही कोई व्यक्ति। जिसके बाद पेट्रोलिंग पार्टी वापस आ गई।

वहीं दूसरी ओर एसडीपीओ नौशाद आलम ने कहा थाना प्रभारी से बात किया तो उन्होंने कहा कोई गाड़ी नहीं पकड़ी गई है सूचना थी परन्तु कोई नहीं मिला। हालांकि कल इसकी स्वयं जांच करेंगे उसके बाद कुछ कहा जा सकता है।

Related posts

Leave a Comment