वसीम आलम
साहिबगंज: जिले के महाराजपुर मोती झरना निवासी महिला को घरेलू विवाद में बेटा व समधि ने मारपीट कर किया घायल, अस्पताल में भर्ती बताया जा रहा है कि महाराजपुर मोती झरना निवासी शेख आंसर कि 40 वर्षीय पत्नी खैरून बीवी को अपनी ही बेटा व समधी ने मारपीट कर घायल कर दिया घायल महिला के पति शेख आंसर ने आरोप लगाते हुए बताया कि इससे पहले कई बार घरेलू विवाद में झगड़ा लड़ाई हुई थी.और मेरी पत्नी को मारपीट कर घायल भी कर दिया था. मैं गाड़ी चालक ड्राइवर हूं मैं घर से बाहर हमेशा रहता हूं.वही आज फिर बुधवार को बेटा व समधि के द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया फिलहाल घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में डॉक्टर के देखरेख में चल रहा है |