गोमो। तोपचांची प्रखंड के गोमो के एक निजी होटल में बिरसा फोर्स के सुप्रीमो अजमुल अंसारी ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर गांव की ओर कुच करने का ऐलान किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बिरसा फोर्स के बैनर तले 18 अगस्त से पूरे टुंडी विधानसभा क्षेत्र में संघर्ष पद यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमे टुंडी विधानसभा के हर गांव हर पंचायत में पैदल यात्रा की शुरुआत की जाएगी जिसमे लोगों के ज्वलंत मुद्दे पर बात की जाएगी। अजमूल ने आगे कहा कि आगामी विधानसभा में चुनाव लडना तय है लोगों की मांग को देखते हुए पार्टी को समीकरण से अवगत कराने काम करेंगे और अपनी दावेदारी पेश करेंगे।अगर पार्टी मुझे टिकट देती है तो मैं जीत कर यहां से पलायन रोक कर 75 प्रतिशत स्थानीय लोगो को यहां की आउट सोर्सिंग कंपनी में नियोजन दिलाकर रोजगार से जोड़ने का काम करेंगे । जितने भी आउटसोर्सिंग कंपनी इस क्षेत्र में हैं उसमें इस क्षेत्र के स्थानीय लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा। साथ ही टुंडी विधानसभा की जनसमस्याओं का निराकरण करना ही मेरी प्राथमिकता होगी। राज्य में बीजेपी सबसे ज्यादा दिन राज्य किया मगर यहां के लोगों का उचित सम्मान नही मिल पाया। आज मुख्य मंत्री माननीय हेमंत सोरेन गरीबों के लिए अबुआ आवास लेकर आई आगे भी इनकी कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतरेगी। तमाम युवाओं को संदेश देना चाहता हूं कि अगर आपके सहयोग से विधायक बना तो रोजगार की समस्या का समाधान होगा , मौके पर अजमत अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष जानी बाबू अंसारी, आरिफ अंसारी, गनी दास, शमशेर अंसारी, मोमिन अंसारी, सुनील सिंह, संजर आलम, महबूब अंसारी, एहसान अंसारी, शाहिद अंसारी, आसिफ, इरफान कुरैसी, खुर्शीद, जानी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
टुंडी विधानसभा की जन समस्याओं का निराकरण करना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी : अजमूल अंसारी
