गोमो। परहरी मेला 2025 स्वर्गीय सुरेश कुमार जयसवाल के 25वीं पुण्यतिथि पर आयोजित की जाती है.यह मेला खेराचातर कसमार,जिला बोकारो में दिनांक 10 मार्च से 16 मार्च 2025 तक चलेगा.इस दौरान कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख नियोति कुमारी, पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो कसमार थाना प्रभारी ने दीप प्रज्वलित कर व फिता काटकर किया.इस कार्यक्रम का संचालन दीपक सवाल ने किया, व धन्यवाद ज्ञापन विनय तिवारी ने किया. इस कार्यक्रम में झारखंड के कुडूख,कुडमाली, खोरठा, संथाली,साहित्यकार, कलाकार,गीतकार,संगीतकार लेखक,पेंटर,भाषा आंदोलनकारी, सामाजिक उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 200 कलाकारों को सम्मानित किया गया.इस अवसर पर आजसू युवा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता सदानंद महतो को सम्मानित किया गया.तोपचांची क्षेत्र से रमेश जायसवाल,गोपाल भारती,अमर भारती,अमर धीवर, रामचंद्र ठाकुर, विवेक कुमार, गिरधारी महतो,सरोज कुमार महतो,उमाकांत राय,महेश्वर महतो दुर्गा प्रसाद गोप,डब्लू चौधरी,अनिल महतो,ओमप्रकाश महतो महेंद्र बरनवाल,गोरचंद महतो,विनोद बिहारी महतो,सुरेश महतो आदि लोगों ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सामाजिक कार्यकर्ता सदानंद महतो को परहरी मेला में किया गया सम्मानित।
