मांडर में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में छह लोग घायल, पांच रिम्स रेफर

मांडर – मांडर थाना क्षेत्र में रविवार की रात व सोमवार को दिन में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में छह लोग घायल हो गये. घायलों में रिम्स में कार्यरत चिकित्सक डॉ रवि रंजन कुमार व उनके सहयोगी बिट्टू कुमार सहित मांडर के घुघरी निवासी अजय उरांव 24 वर्ष, पूनम किसप्पोटा 20 वर्ष, आसा मिंज 26 वर्ष व करगे के हूहू टोली निवासी नागेश्वर गोप 26 वर्ष शामिल हैं. जिसमें से आसा मिंज को छोड़ सभी को मांडर रेफ़रल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है. पहली घटना एनएच 75 में कंदरी चील टोली के निकट की है. जहां रविवार रात करीब 11 बजे रांची से लोहरदगा जा रहे डॉ रवि रंजन कुमार की कार  सड़क किनारे रुकी एक टेलर के पीछे टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी थी. और कार चला रहे डॉ रवि रंजन कुमार व उनके सहयोगी बिट्टू कुमार काफी देर तक कार के अंदर फंसे रहे. जिन्हें काफी मशक्कत के बाद मांडर पुलिस व ग्रामीणों ने कार के अंदर से बाहर निकाला और रेफ़रल अस्पताल पहुंचाया. जहाँ से दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया. दूसरी घटना सोमवार को दोपहर में करगे बुढ़मू रोड में करीब साढ़े तीन बजे हुई जहां दो बाइक के बीच टक्कर में मांडर के घुघरी निवासी अजय उरांव 24 वर्ष, पूनम किस्पोट्टा 20 वर्ष, आशा मिंज 26 वर्ष व करगे हूहू टोली के नागेश्वर ग़ोप घायल हो गये. जिसमें से अजय उरांव, पूनम किस्पोट्टा एवं नागेश्वर ग़ोप को मांडर रेफ़रल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि अजय उरांव अपने साथ एक ही बाइक में गांव की ही पूनम किस्पोट्टा व आशा मिंज को साथ लेकर जतरा देखने बेड़ो जा रहा था. वहीं नागेश्वर ग़ोप मांडर से करगे की ओर जा रहा था. इसी क्रम में दोनों के बाइक में टक्कर हो गयी. बाद में वहां मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया!

Related posts

Leave a Comment