News Agency : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि कांग्रेस में मुझे गाली देने की होड़ लगी है, यही नहीं पीएम मोदी ने कांग्रेस नेताओं की ओर से दी गई कुछ गालियों का जिक्र भी अपने संबोधन के दौरान किया। साथ ही कहा कि अभी तक कांग्रेस गाली के तौर पर उन पर प्रेम बरसा रही है। प्रधानमंत्री मोदी की इस टिप्पणी के बाद भी कांग्रेस नेताओं की ओर से उन पर जुबानी हमले नहीं थम रहे हैं। इस बार कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक के बाद एक कई जुबानी वार किए। सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘डिवाइडर इन चीफ’, ‘काला अंग्रेज’ समेत पांच ‘नई गालियों’ से निशाना साधा है। शनिवार को इंदौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ताजा जुबानी हमले किए। इस दौरान सिद्धू ने पीएम मोदी को “लायर इन चीफ, डिवाइडर इन चीफ, बिजनस मैनेजर ऑफ अंबानी एंड अडानी” तक कह दिया। यही नहीं सिद्धू ने “काला अंग्रेज और सबसे बड़ा गद्दार” कहकर भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। यही नहीं कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया। साथ ही जीएसटी, नोटबंदी और रोजगार के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री को घेरा। इस दौरान सिद्धू ने कहा, “पीएम मोदी उस दुल्हन की तरह हैं जो रोटी कम बेलती है और चूड़ियां ज्यादा खनकाती है ताकि मोहल्ले वालों को ये पता चले कि वो काम कर रही है। बस यही हुआ है मोदी सरकार में।” सिद्धू ने कहा, “पीएम मोदी और उनका पूरा कुनबा झूठा है। मैंने ‘हीरो नंबर वन, कुली नंबर वन और बीवी नंबर वन’ जैसी फिल्में देखी थी, लेकिन इन दिनों मोदी की नई फिल्म आ रही है- फेंकू नंबर वन।” सिद्धू ने आगे कहा, “ना राम मिला, ना रोजगार मिला, हर गली में मोबाइल चलाता हुआ एक बेरोजगार मिला।” इंदौर में सिद्धू ने चुनावी सभा के दौरान कहा, ‘नरेंद्र मोदी में दम है तो वह रोजगार, नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़कर दिखाएं, लेकिन वह लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांटकर चुनाव लड़ रहे हैं।’ सिद्धू ने कहा कि मोदी सरकार गंगा नदी को साफ करने, दो करोड़ नौकरियां देने और काला धन भारत लाने में नाकाम रही है। इस दौरान सिद्धू ने पीएम मोदी पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया। सिद्धू ने कहा, ‘मैं उन्हें लायर-इन-चीफ, डिवाइडर-इन-चीफ और अंबानी-अडानी का बिजनेस मैनेजर कहता हूं।’ इंदौर में सभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने देश को आजादी दिलाई। ये मौलाना आजाद और महात्मा गांधी की पार्टी है, उन्होंने गोरों से आजादी दी थी और तुम इंदौर वालों अब ‘काले अंग्रेजों’ से इस देश को निजात दिलाओगे।” सिद्धू ने राफेल सौदे पर भी पीएम मोदी को घेरा और कहा कि मोदी देश के लोगों से कहते थे कि उन्हें ten रुपये की पेन खरीदने पर दुकानदार से पक्का बिल लेना चाहिए, लेकिन जब राफेल विमानों की खरीदी के बिल की बात होती है तो वह बिलबिलाते क्यों हैं?”
Related posts
-
आजकल बाल दाढ़ी रखना भी एक अलग अंदाज है।
पुराने समय में, लोगों को बहुत बड़ी दाढ़ी पसंद नहीं थी। लेकिन अब यह एक ट्रेंड... -
पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से किया चेक पोस्ट का निरीक्षण
धनबाद: पुलिस प्रेक्षक राजेन्द्र कुमार ग. दाभाडे तथा व्यय प्रेक्षक आर.ए. ध्यानी ने मंगलवार को संयुक्त... -
मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना
धनबाद के छह विधानसभा के लिए मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक...