देवघर न्यूज़:-दिल्ली-हावड़ा रेलखंड पर जसीडीह-मधुपुर के बीच शंकरपुर हॉल्ट रेलवे स्टेशन है। जिसका आधुनिकीकरण कर अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है। प्रधानमंत्री 22 मई को इसका ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही देश के 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशन का प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे।हावड़ा-दिल्ली रेलखंड पर देवघर जिला की सीमा पर शंकरपुर हॉल्ट स्टेशन है। स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन की योजना के तहत विकसित किया गया है।बताया जाता है कि इस पर तकरीबन 15 करोड़ रुपया खर्च किया जाना है। शंकरपुर स्टेशन को विकसित करने में एम्स बड़ा कारण है। डॉक्टर और उनके परिजन, मरीज और उनके परिजन को आने जाने में सुविधा होगी।जल्द ही एक्सप्रेस ट्रेन रुकने लगेगी हावड़ा-दिल्ली रेलखंड पर देवघर जिला की सीमा में शंकरपुर स्टेशन है। यहां दो-चार लोकल ट्रेन रुकती है। जल्द ही एक्सप्रेस ट्रेन रुकने लगेगी। वह भी पटना, दिल्ली, हावड़ा, कानपुर समेत बड़े शहर को जोड़ने वाली ट्रेन होगी। मकसद एम्स से जुड़े लोगों को सहूलियत हो। उनका आवागमन आसान और रेलवे स्टेशन के करीब हो।
अमृत स्टेशन बन गया शंकरपुर हॉल्ट, यहां से AIIMS की दूरी सिर्फ 2 किलोमीटर; PM मोदी करेंगे उद्घाटन
