गोमो। लोको बाजार गोमो निवासी मिस्टर शाह के पुत्र शहबाज शाह (मोटू) उम्र 18 वर्ष की मृत्यु ट्रेन से गिरकर हो गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहबाज अपने कुछ दोस्तों के साथ मंगलवार की सुबह गोमो स्टेशन से बरकाकाना ट्रेन से रानीगंज मजार जियारत के लिए जा रहा था। मोहर्रम का पर्व होने के कारण शहबाज और उसके सारे दोस्त पैक बांधे हुए थे। मुगमा के पास वह चलती ट्रेन से गिर गया। जिससे उसकी दर्द नाक मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन उसके शव को अपने घर गोमो ले आए हैं। बुधवार की सुबह उसके जनाजे की नमाज लालूडीह के कब्रिस्तान में अदा की जाएगी।
गोमो लोको बाजार निवासी शहबाज शाह की ट्रेन से गिरकर युवक की हुई मौत।
