Sex की पहल करने में महिलाओं से तीन गुना आगे हैं पुरुष

जब बात सेक्स की आती है तो इसमें कोई शक नहीं कि पुरुष ही ज्यादातर वक्त पहल करने के लिए आगे आते हैं। लेकिन अब तो आंकड़ों के जरिए यह बात साबित भी हो गई है। हालिया शोध की मानें तो महिलाओं की तुलना में पुरुष में सेक्स के लिए पहल करने की प्रवृत्ति तीन गुनी अधिक होती है।
महिला के पहल करने में ये 2 फैक्टर्स शामिल
यह शोध लंबे समय के लिए पुरुषों और महिलाओं के यौन संबंध पर आधारित है। शोध के अनुसार लंबी अवधि में लगातार सेक्स करने के मामले में अलग-अलग फैक्टर्स की अहम भूमिका होती है। इवोलुशनरी बिहेवियरल साइंसेज नाम के जर्नल में प्रकाशित इस शोध के अनुसार वे 2 फैक्टर्स जो यह तय करते हैं कि महिलाएं सेक्स की पहल करेंगी या नहीं उसमें कैजुअल सेक्स के प्रति महिला का ऐटिट्यूड और पैशन शामिल है।

और महिलाओं के यौन संबंध पर आधारित है। शोध के अनुसार लंबी अवधि में लगातार सेक्स करने के मामले में अलग-अलग फैक्टर्स की अहम भूमिका होती है। इवोलुशनरी बिहेवियरल साइंसेज नाम के जर्नल में प्रकाशित इस शोध के अनुसार वे 2 फैक्टर्स जो यह तय करते हैं कि महिलाएं सेक्स की पहल करेंगी या नहीं उसमें कैजुअल सेक्स के प्रति महिला का ऐटिट्यूड और पैशन शामिल है।

सेक्स के दौरान कई फैक्टर्स की अहमियत
वैसे तो यौन संबंधों में कई फैक्टर्स महत्व रखते हैं। जैसे- लोग अपने रिश्ते में कितने खुश हैं, वह अपने साथी के साथ कितना जुड़ाव महसूस करते हैं, वह एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं और एक दूसरे पर कितना विश्वास जताते हैं।
रिश्ते में जोश और जज्बे की अहम जगह
नॉर्वे की यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस ऐंड टेक्नॉलजी (एनटीएनयू) से ट्रोंड विगो ग्रोंटवेड्ट का कहना है, रिश्ते में जोश व जज्बा होना काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। उन्होंने कहा कि जज्बा ही सभी फैक्टर में सबसे अहम भूमिका निभाता है। इस स्टडी में 19 से 30 उम्र के ऐसे 92 जोड़े शामिल किए गए थे, जो कि एक महीने से लेकर 9 साल तक एक साथ थे। इन जोड़ों ने एक सप्ताह में औसतन 2-3 बार सेक्स किया। जितना लंबा रिश्ता रहा, इन जोड़ों ने उतना ही कम सेक्स किया।

दूसरों के प्रति इच्छा जज्बे को कम करती है
एनटीएनयू के असोसिएट प्रफेसर मोंस बेनडिक्सन ने कहा कि स्टडी में साबित हुआ कि दूसरों के प्रति इच्छा जज्बे को कम करती है। उन्होंने कहा कि अपने साथी के अपेक्षाकृत दूसरों के साथ सेक्स की अधिक इच्छा भी रिश्ते में जज्बे को कम करती है।

Related posts

Leave a Comment