सुरक्षाबलों ने बरामद की 6 किलो की दो शक्तिशाली प्रेशर आईईडी बम

रिपोर्ट – प्रमोद कुमार सिंह 

औरंगाबाद/ सुरक्षाबलों ने संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों द्वारा हमले की मंसूबों को नाकाम किया है। यह कार्रवाई मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचरूखिया के जंगल में की गई, जहां से दो शक्तिशाली प्रेशर आईईडी बरामद किया है जबकि सुरक्षाबलों की भनक पाकर नक्सली मौके से भागने में सफल रहे। इसके बाद बरामद प्रेशर आईईडी को सावधानीपूर्वक डिफ्यूज कर दिया गया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार एवं केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल (कोबरा-205) वाहिनी के सहायक समादेष्ठा विनीत कुमार के नेतृत्व में की गई। जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार ने बताया कि ज़िला पुलिस एवं सीआरपीएफ कोबरा 205 वाहिनी के संयुक्त कार्रवाई में तीन – तीन किलोग्राम का दो प्रेशर आईईडी बरामद किया गया है जिसे यथास्थान पर ही सफलतापूर्वक विनष्ट कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि जंगल में नक्सलियों ने कई जगहों पर प्रेशर आईईडी लगा रखे है ताकि सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाया जा सके। गौरतालब है कि प्रेशर आईईडी पर निर्धारित वजन पड़ते ही यह खुद व खुद विस्फोट कर जाता है। इससे जवानों को काफ़ी नुकसान हो सकता हैं। इस छापामारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ हैं। नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी हैं।

Related posts

Leave a Comment