हिरणपुर (पाकुड़) हिरणपुर प्रखंड के बाजार अंतर्गत बालक मध्य विद्यालय इन दिनों ढुलमुल गति में चल रहा है।


जिसका मुख्य कारण कोई प्रधानाध्यापक ना होना तो है ही, उसपर विद्यालय में शिक्षकों की कमी मुख्य कारण है जिस कारण विद्यालय के कुल नामांकित 1218 छात्रों का भविष्य सिर्फ कागजों में समेटा जा रहा है।
प्रधानाध्यापक नहीं रहने के कारण अब तक रंग रोगन कंप्लीट नहीं हो पाया है, कक्षा वन से तीन तक डैर्स एवं किड्स वितरण भी छात्रों के बीच नहीं हो पाया है, जबकि यह सब काम 15 नवंबर तक में ही कंप्लीट करना था।
प्रधानाध्यापक नहीं रहने के कारण टीसी भी छात्रों का नहीं कट रहा है, तो एडमिशन भी नहीं हो पा रहा है, वही शिक्षकों की कमी के कारण पठन-पाठन भी प्रभावित हो गया है।
नामांकन के लिए भटक रहे हैं विकास चंद्र बारिक
नवजीवन सेवा मंडल विकास चंद्र बारिक कहते हैं, 45 छात्रों को बालक मध्य विद्यालय में नामांकन कराना था लेकिन , डी ओ के कहने पर भी अब तक नामांकन नहीं हो पाया फल स्वरूप कभी बीआरसी कभी विद्यालय तो कभी जिओ ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं।
क्या कहते हैं विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार सिंह
शिक्षक विजय कुमार सिंह कहते हैं एक दिसंबर से प्रभार के भरोसे में विद्यालय है।
इन्होंने कहां की विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोपाल शील 28 फरवरी 2023 को रिटायर होने वाले हैं लेकिन एक दिसंबर से ही मेडिकल अवकाश में चले गए हैं। विद्यालय में 1218 छात्रों के लिए सरकारी शिक्षक चार मैं एक प्रधानाध्यापक छुट्टी में है, तथा सहयोगी शिक्षकों में कुल आठ हैं, जबकि विद्यालय में कुल 27 शिक्षकों की आवश्यकता है।
क्या कहते हैं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रफीक आलम से पूछे जाने पर कहते हैं मैं मिडिल स्कूल का अनुश्रवण नहीं कर सकते हैं, इस संबंध में एरिया अफसर से पत्राचार किया गया है, आदेश भी निर्गत कराया गया था, परंतु उसका अनुपालन नहीं हुआ है, इस संबंध में जिला को सारा मामला सुपुर्द किया गया है।

Related posts

Leave a Comment