दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी से हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी की फिर से हुई मुलाकात को लेकर चर्चाएं गरम हो गई हैं। पार्टी से जुड़े कुछ नेताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव में सपना चौधरी स्टार प्रचारक हो सकती हैं,जबकि कुछ का कहना है कि सपना चौधरी भाजपा की ओर से लोस प्रत्याशी भी हो सकती हैं। हालांकि कांग्रेस से पहले जुड़ना और फिर बाद में इंकार करने के बाद अब सपना चौधरी की मनोज तिवारी के साथ लगातार दूसरी मुलाकात पर चर्चाएं गरम हैं, लेकिन अब तक स्पष्ट फैसला सामने नहीं आया है।
जानकारी के अनुसार, अगले सप्ताह से भाजपा दिल्ली में चुनाव प्रचार तेज करने जा रही है। पार्टी की ओर से एलईडी स्क्रीन लगे 140 ई-रिक्शा तैयार किए गए हैं। दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर ये रिक्शे संकरी गलियों में भी पहुंचकर केंद्र सरकार के कार्यों का प्रचार करेंगे।
साथ ही मोदी सरकार ने पांच साल में जिन योजनाओं को शुरू किया है, उनकी जमीनी स्तर पर उपलब्धियों का भी प्रचार करेंगे।
खबर मिली है कि प्रथम चरण में चुनाव को लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी संबंधित राज्यों में जाकर सभाएं करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि 3 से 9 अप्रैल के बीच चुनावी सभाओं के लिए मनोज तिवारी जाएंगे। 11 अप्रैल से सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 90 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है।