गोमो। धनबाद में सहयोग फाउंडेशन की ओर से सोमवार को धैया शिव मंदिर में सामूहिक रूप से रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में फाउंडेशन की सदस्यों ने भाग लिया।धैया खटाल स्थित शिव मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ रुद्राभिषेक दूध, गन्ने की रस से कराया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष नीतू तिवारी, लक्ष्मी श्रीवास्तव, बबिता सिंह, नीलम शरण, सीमा सिंह, किरण रॉय, अदिति, सहित अन्य सदस्य शामिल हुईं।
सहयोग फाउंडेशन ने आयोजित कराया सामूहिक रुद्राभिषेक
