जलमीनार खराब होने से पेयजल संकट में ग्रामीण अधिकारियों का ध्यान नहीं : हेमलाल महतो

जलमीनार दो सप्ताह से खराब, बूंद बूंद पानी को तरसे लोगगोमो। तोपचांची प्रखंड के रामाकुण्डा पंचायत के आमटांड गांव के आदिवासी टोला में दो सप्ताह से जल मीनार खराब हो जाने के कारण करीब 250 आदिवासी परिवार के सामने पेयजल का संकट उमड़ पडा है. करीब लाखों रुपए की लागत से ग्रामीणों को बेहतर पेयजल की व्यवस्था को लेकर जल मीनार का निर्माण करवाया गया ताकि ग्रामीणों को बेहतर पेयजल प्राप्त हो सके. जल मीनार करीब दो सप्ताह से खराब हो जाने के कारण ढाई सौ आदिवासी परिवार के सामने पेयजल की संकट उत्पन्न हो गई है. इधर दो सप्ताह से बंद पड़े जलमीनार की सूचना पर शुक्रवार को तोपचांची उप प्रमुख हेमलाल महतो आमटांड गांव के आदिवासी टोला पहुंच कर ग्रामीण की समस्यायों को जाना. उन्होंने पीएचडी विभाग के जेई को फोन में बात करने की प्रयास किया लेकिन उनका फोन बंद आया. उन्होंने विभाग के एसडीओ को फोन पर फोन पर ग्रामीणों के बीच उत्पन्न हो रही पेयजल की समस्या को बताया. उन्होंने साकारात्मक पहल करते हुए जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया

Related posts

Leave a Comment