फाइनल मैच में FC बादोली बयार कोचपाडा साहिबगंज ने प्लेंटी में 4-3 गोल से जीत हासिल किया
सुस्मित तिवारी
हिरणपुर (पाकुड़):- हिरणपुर स्थित आदिवासी युवा क्लब पाडेरकोला ग्राम में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ। गूगल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में FC ,बादली बयार कोचपाडा साहिबगंज ने प्लेंटी में 4-3 गोल से जीत हासिल किया। विजेताओं टीम में प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख,द्वितीय 80 हजार एवं सेमी फाइनल टीम को 15 -15 हजार रूपये का पुरस्कार दिया गया । फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन में आए स्थानीय आदिवासी भाई-बहनों व खिलाड़ियों ने मुख्य अतिथि झामुमो नेता विकास साहा का जोरदार स्वागत किया। झामुमो नेता विकास साहा ने किक मारकर किया खेल का उद्घाटन किया।
मुख्य अतिथि विकास साहा ने अपने संबोधन में कहा कि खेल से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ व विकसित होता है। उन्होंने खेल को एकता का प्रतीक बताते हुए सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आयोजक कमेटी को इस तरह के आयोजन कराने के लिए बधाई दी ताकि ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को और निखार सके। झामुमो नेता विकास साहा ने कहा कि वे खेल को अपने कैरियर के रूप में चुने ताकि आगे चलकर न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर देश, राज्य और अपने जिले का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार खेल के विकास को लेकर दृढ़ निश्चय है ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को राष्ट्र पटल पर लाने के लिए काफी प्रयास कर रहे है, झामुमो नेता विकास कुमार साहा ने कहा कि भविष्य में किसी प्रकार की सहायता की जरूरत पड़ी तो वे अवश्य खड़ा रहेंगे। मौके पर आदिवासी युवा क्लब पाडेरकोला , अध्यक्ष गंगा टुडू, सचिव लखीराम कोड़ा, उप सचिव लुकास सोरेन, मुख्य अतिथि के श्री एंथोनी सोरेन मुखिया धोवाडांगा, झामुमो नेता विकाश साहा, ग्राम प्रधान जिसू हांसदा , राजेश सोरेन थे। खिलाड़ियों के टीम के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 1लाख, द्वितीय पुरस्कार 80 हजार, एवं सेमीफाइनल टीम को 15 -15 हजार कर दिया जाएगा, फाइनल मैच- FC बादोली बयार कोचपाड़ा साहिबगंज एवं सहदेव एकादश दलाही दुमका के बीच खेला गया था।