कोडरमा जिला के रेलवे स्टेशन पर निरीक्षक प्रभारी/कोडरमा के नेतृत्व में ASI/O.P. सिंह, आरक्षी अभय कुमार और आरक्षी रामभरोसी मिना द्वारा गश्त की गई। गश्त के दौरान प्लेटफार्म सं0- 04 के न्यू फुट ओवर ब्रिज के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में ग्रे रंग के पिठ्ठु बैग के साथ पाया गया। व्यक्ति ने अपना नाम सनी कुमार, उम्र करीब 18 वर्ष, पिता का नाम मनोज प्रसाद और पता पत्थर हाट, थाना- धनरूआ, जिला- पटना (बिहार) बताई।जब उसके बैग की जांच की गई, तो उसमें निम्नलिखित शराब की बोतलें पाई गईं:1.06 बोतलें ब्लैक बाय बकार्डी सुपर क्लास ओरिजनल प्रियिमियम क्राफ्टेड रम (750 मिली, कीमत 620/- प्रति बोतल)2. 02 बोतलें ब्लेंडर प्राइड एक्सलूसिव प्रियिमियम विस्की (750 मिली, कीमत 930/- प्रति बोतल)सनी कुमार ने बताया कि वह बेरोजगार है और इन शराब की बोतलों को बिहार ले जाकर अधिक दामों में बेचने का प्रयास कर रहा था। उसने शराब के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखाए और संतोषजनक उत्तर नहीं दिया।पुलिस द्वारा मौके पर ही सउनि/ओम प्रकाश सिंह की उपस्थिति में शराब की बोतलों को जप्त किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति का गिरफ्तारी ज्ञापन बनाकर उसे रेसुब पोस्ट कोडरमा पर लाया गया। जप्त सभी शराब की कुल क्षमता 6000 मिली और कुल कीमत 5580/- रूपये आंकी गई। गिरफ्तार व्यक्ति एवं जप्त शराब की बोतलों को आगामी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग कोडरमा को सुपुर्द कर दिया गया।
Related posts
-
पागल कुत्ता काटने से तीन लोग घायल
बालूमाथ। प्रखंड के अलग अलग क्षेत्र में गुरुवार को पागल कुत्ते के काटने से तीन लोग... -
सोने चांदी के आभूषण की ठगी करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार
मनीष बरणवाल जामताड़ा :बीते 27 दिसंबर को अभियुक्त अविनाश शाह, पिता – भागीरथ शाह सा०-चाँदडीह, थाना... -
तेज रफ्तार कार ने गांडेय के सीओ की गाड़ी में मारी ठोकर, चार घायल
गिरिडीह,प्रतिनिधि। गिरिडीह में बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के...