फुटबॉल खिलाड़ी रुस्तम राम के आकस्मिक निधन पर रोबर्ट ओल्ड स्टूडेंट यूनियन ने जताया शोक

पीड़ित परिवार से मिल कर 26500 रूपए देकर किया सहयोग

पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग का दिलाया भरोसा

हजारीबाग। संत रोबर्ट उच्च विद्यालय हजारीबाग के 2004 बैच के बहुत ही प्रभावशाली फुलबॉल खिलाड़ी रुस्तम राम का विगत 01 सितंबर को ह्रदयघात के कारण निधन हो गया l उनकी आत्मा की शांति के लिए रॉबर्ट ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन (रोसा) के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया साथ ही गहरी संवेदना व्यक्त की गई दुख व्यक्त करते हुए रोसा के सदस्यों ने कहा कि बहुत दुःख की बात है जो दिवंगत ने अपने पीछे हँसता खेलता परिवार को छोड़कर इस दुनिया से चले गए। दिवंगत रुस्तम राम अपने पीछे माता-पिता तीन भाई और दो बहनों के अलावा पत्नी एवं दो बच्चों को छोड़कर दुनिया को अलविदा कह दिया।

संत रोबोट ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष बिरसा मुंडा ने बताया कि दिवंगत रुस्तम राम अपने परिवार के सभी भाई एवं बहनों में सबसे बड़े थे और परिवार की जीविका का एकमात्र साधन थे। उनके आकस्मिक निधन से परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है। संत रोबर्ट के भूतपूर्व छात्रों का संगठन रॉबर्ट ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष बिरसा मुंडा के नेतृत्व में ग्रुप के सदस्यों की ओर से 26500 रूपये की सहयोग राशि एकत्रित कर उनके परिवार को आर्थिक सहयोग पहुंचाने का एक छोटा सा प्रयास किया गया। जमा राशि और 25 किलो चावल उनके परिवार को सहयोग के रूप में दिया गया इस दुख की बेला में उनके परिवार के सदस्यों से मिलकर सांत्वना देने का प्रयास किया गया। रोसा के द्वारा उठाए गए इस सराहनीय कदम को नजर रखते हुए विद्यालय के टीचिंग व नन टीचिंग स्टाफ से भी सहयोग के लिए अपील किया गया है।

इसके लिए हर एक शिक्षक शिक्षिका पूर्ण रूप से सहयोग देने की सहमति जताये l विद्यालय के बच्चों के द्वारा भी सहयोग राशि जमा की जा रही है जो भी राशि जमा होगा उनके परिवार के बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर कर दिया जायेगा। उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगों से हर संभव सरकारी सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर रोसा के अध्यक्ष बिरसा मुंडा ने सभी से आगे भी ऐसे ही सहयोग की अपील करते हुए कहा कि मैं वैसे सभी सदस्यगण का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे आर्थिक मदद किए।

मैं संत रॉबर्ट्स के पूर्व छात्रों को भी धन्यवाद देता हूं जो हर एक कार्य के लिए 24 घंटे प्रत्यक्ष – अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क मे रहे, अध्यक्ष होने के नाते मैं विशेष कर पवन, मनीष, विनय, चंदन, सुशील,अमित को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने कार्यक्रम के लिए एक रूप रेखा तैयार कर मुझे जिम्मेदारी दिए थे lअन्य सदस्यो को भी धन्यवाद जो अप्रत्यक्ष रूप से मुझसे जुड़े रहे l आशा करता हूं आने वाले समय मे रोसा के द्वारा बड़े कार्यक्रम का हिस्सा हर एक सदस्य बने मुझे बहुत ख़ुशी होंगी। रोसा के सदस्यों चन्दन कुमार मण्डल, पवन पॉल लकड़ा, मनीष, संजय राज किंडो, सुशील, कृष्णा, विनय एक्का , सुनील, अशोक भारती,नामधारी, सुशांत उज्वल, अंबेडकर,रिंकू, शिशिर, विशाल,अमरदीप,रितेश,उपाध्यक्ष शायशा रश्मि लकड़ा, विनय,अजित, मनोज एवं अन्य सभी सदस्यों के द्वारा आर्थिक सहयोग किया गया।

Related posts

Leave a Comment