ग्रामीणों ने संवेदक पर लगाया मनमानी और लापरवाही का आरोप
संवाददाता
मंडरो। प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को हुई करीब दो घंटे की मुसलाधार बारिश से पूरा बहियार के साथ-साथ कई सड़क पानी-पानी हो गया। कई स्थानों में जलभराव हो गया है। सबसे अधिक समस्या उपरबंधा गांव के समीप स्थित नव निर्मित पुल के एक तरफ का सड़क तेज पानी की बहाव में बह गया। साथ-साथ सड़क के उपर लगभग दो फीट पानी का बहाव देर शाम तक होता रहा जिससे कई घंटो तक पूरी तरह आवागमन बाधित रही। वही स्कूलों बच्चों को सबसे अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ा। देर शाम तक सैकड़ो स्कूली बच्चे भूखे-प्यासे सड़क पर फंसे रहा। उक्त सड़क के रास्ते परिचालन होने वाली छोटी-बड़ी वाहन फसी रही। इधर आसपास के ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण कार्य करा रहे संवेदक पर मनमानी और लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि नवनिर्मित पुल का निर्माण के बाद डायवर्शन को पूरी तरह साफ कर देना चाहिए लेकिन संवेदक के द्वारा सफाई नहीं किया गया। जिसके कारण पुल से पानी की निकासी नहीं होने लगी और बारिश का पानी सड़क पर चढ़ गया जिससे कि नवनिर्मित पुल के दोनों तरफ का सड़क पानी में बह गया और इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा। इधर प्रशासनिक दबाव के बाद सड़क निर्माण करा रहे संवेदक द्वारा जेसीबी वाहन से सड़क का आगमन को सुचारू रूप से चालू करने के लिए प्रयास किया जा रहा था।