केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. बुधवार को बिहार के अररिया में प्रचार के लिए पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर तय लोकेशन से 20 किलोमीटर दूर उतर गया था. वो करीब 30 मिनट तक बिना सिक्यूरिटी के खड़े रहे.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक़, गृहमंत्री राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर अररिया के नरपतगंज में उतरना था. यहां वो बीजेपी प्रत्याशी प्रेम कुमार सिंह की सभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन नरपतगंज में लैंड होने की जगह उनका हेलीकॉप्टर 20 किलोमीटर दूर मडहैल में उस जगह उतर गया जहां पर कुछ घंटों पहले ही आरजेडी की रैली हुई थी.
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी राज्य ईकाई ने प्रेम कुमार सिंह की रैली के बारे में गलत लोकेशन दी थी, जिस वजह से केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर गलत जगह उतर गया. मालूम हो कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को जेड प्लस सिक्योरिटी की सुरक्षा है. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टी से उनका कार्यक्रम पहले से तय होता है. बुधवार को राजनाथ सिंह की बांका लोकसभा क्षेत्र के शम्भुगंज, धमदाहा (पूर्णिया), आलमनगर और अररिया में रैली थी. वो अररिया में 3.40 पर आने वाले थे.
तय समय के मुताबिक उनके हेलीकॉप्टर ने पूर्णिया से उड़ान भरी. अररिया में उनके हेलीकॉप्टर में ईधन भी भरा जाना था, लेकिन मडहैल में क्लीयरेंस मिलने पर हेलीकॉप्टर लैंड कर गया. यहां गृहमंत्री का हेलीकॉप्टर आधे घंटे तक बिना सिक्यूरिटी के खड़ा रहा. मडहैल में अचानक लैंड हुए हेलीकॉप्टर को देख भीड़ जमा हो गई. लोग हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेने लगे. गलत जगह लैंड होने का एहसास होने पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह हेलीकॉप्टर में ही बैठे रहे. इस बीच पायलट और हेलीकॉप्टर स्टाफ ने भीड़ को नियंत्रित किया.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर गलत जगह लैंड होने की खबर पुलिस को मिलते ही 15 से 20 अफसर मौके पर पहुंचे और हालात को संभाला. इस बीच फ्यूल टैंकर को भी भरा गया. इसके तकरीबन 45 मिनट बाद हेलीकॉप्टर उड़ान भर पाया. एक अधिकारी ने बताया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर जिस जगह लैंड किया वह नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आता है. ऐसे में यह बड़ी चूक है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.