जिले के डेकोरेटर्स ने बनाई एसोसिएशन, रिंकू भगत ने संभाला अध्यक्ष का पदभार
पाकुड़।सोमवार को पाकुड़ जिला टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक स्थानीय आर के पैलेस पाकुड़ में आयोजित किया गया। बैठक में जिला कमेटी का गठन एवं रांची में आयोजित अधिवेशन और प्रदर्शनी में भाग लेने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई । साथ ही वर्तमान परिपेक्ष में संगठन की क्या आवश्यकता है के महत्व और आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। बैठक में सर्वसम्मति से संरक्षक सोमनाथ पाठक संरक्षक घोषित किया गया, मुख्य सलाहकार के रूप में सोहन गोस्वामी, अध्यक्ष ध्रुव भगत (रिंकू भगत) उपाध्यक्ष गौर मंडल, महासचिव जयंत चौबे, कोषाध्यक्ष अमित कुमार रक्षित, सह सचिव निजामुद्दीन अंसारी एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अनूप गोस्वामी, अजय शाह, देवाशीष गोस्वामी, राकीत निजाम, नाजू शेख, किंकर मिश्र को चयनित किया गया। बैठक में पाकुड़ जिले के ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को संगठन से जोड़ने का निर्णय लिया गया। सभी डेकोरेटर बंधु से निवेदन किया गया की फूल वाले, लाइट वाले, टेंट वाले, कैटरर्स बैंकट हॉल, डीजे वाले इस संगठन से जुड़े और 8 एंवम9अक्टूबर को रांची में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ कर भाग ले। मौके पर झारखंड प्रदेश के महासचिव श्री विकास चंन्द्र मिश्र, दुमका जिला के संरक्षक श्री शुभेंदु चक्रवर्ती और चाईबासा के अजय प्रसाद उपस्थित थे।