बरसात का पानी सड़क के ऊपर बहने से मोहल्ले वासी परेशान

विभागीय उपेक्षा का शिकार हो रहे मोहल्ले वासी: लोग कह रहे हैं यह कैसा विकास

जसीडीह:- देवघर नगर निगम क्षेत्र के डाबर ग्राम पुलिस लाइन रोड में चुने गए जनप्रतिनिधि या सरकारी कर्मचारी दोनों का एकमात्र उद्देश्य होता है गरीब तथा जरूरतमंद जनता की मदद करना। उनके लिए तमाम विकास के वो संसाधन विकसित करना जिससे उनकी रोजमर्रा की जिंदगी आसान बन सके। लेकिन कई बार कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण यह विकास विनाश का स्वरूप ले लेती है और लोगों की मुसीबतें और बढ़ जाती है। बताते चलें कि देवघर नगर निगम क्षेत्र के डाबर ग्राम पुलिस लाइन रोड में अक्सर पुलिस के उच्च अधिकारी इस रास्ते से अक्सर गुजराती रहती है. रोड की स्थिति काफी जर्जर हो जाने के कारण पानी सड़क पर भरा रहता है,जिसे आम लोगों को चलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य सड़क होने के कारण स्थानीय मोहल्ले वासी का आना-जाना इसी रास्ते से होता है। ना चाहते हुए भी उन्हें इस गंदे पानी के जरिए होकर गुजरना पड़ता है। पूजा पाठ करने जाने वाले लोगों की मुसीबतें तो और बढ़ जाती है, उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ हो जाता है। स्थानीय मोहल्ले वासी रामा कान्त मालवीय ने कहा कि तमाम लोगों को पानी दिखाई दे रहा है लेकिन देवघर नगर निगम के अधिकारी ने अपनी आंखें बंद कर ली है। सड़क के ऊपर पानी बहने को ही वह विकास समझते हैं।

Related posts

Leave a Comment